Giridih News: महिला ने लगाया घर से बेदखल व मारपीट करने का आरोप
Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी सुरेश दास की पत्नी आशा देवी ने मारपीट व पूरे परिवार को घर से निकाल देने से संबंधित आवेदन मुफस्सिल थाना में देकर कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में कहा कि शुक्रवार शाम करीब 5:30 वह कमरे में थी. उसकी सास व देवर आये और गली-गलौज करने लगे. उन्होंने आशा को घर खाली करने की बात कही. और पानी-बिजली का कनेक्शन काट दिया. विरोध पर सास और देवर ने मिलकर मारपीट भी की. हल्ला-गुल्ला सुनकर आशा का पति सुरेश आया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. आशा ने कहा कि पहले भी कई बार आरोपी ऐसा कर चुके हैं. बताया कि उक्त लोगों के द्वारा कुछ दिनों पूर्व उनके कमरे के गेट पर ताला लगा दिया गया था. इसके बाद घटना की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को भी दी गयी थी. इसके बाद पुलिस आई थी और ताला खुलवाकर चली गयी थी. बताया गया कि उक्त लोगों के द्वारा लगातार परेशान किया जाता है. इधर मामले को लेकर दूसरे पक्ष के संपर्क नहीं हो पाया. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि आवेदन प्राप्ति की जानकारी नहीं मिली है. अगर ऐसा कोई आवेदन आया होगा तो जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है