Giridih News: महिला ने बीडीओ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

Giridih News: भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड में चल रहे अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरती जा रही है. बिना रकम दिये आवास की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. एक महिला को आवास मांगने पर बीडीओ द्वारा उसे प्रताड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:49 PM
an image

तिसरी निवासी राजेंद्र डोम की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी ने शुक्रवार को तिसरी बीडीओ मनीष कुमार के खिलाफ तिसरी थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि वह अबुआ आवास के लिए बीडीओ के पास शुक्रवार को गयी थी. आवास दिलाने की मांग की तो बीडीओ गुस्से में आ गये. इसके बाद उसे जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तुम्हें आवास नहीं मिलेगा. ज्यादा परेशान करेगी तो जीवन भर के लिए जेल भेज दिया जायेगा. एक घंटे तक एक कमरे में बंद कर दिया और प्रताड़ित किया. कहा कि तिसरी बीडीओ की कार्यशैली से वह आहत है. उसने जांच कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, भाजपा नेता मनोज यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड में चल रहे अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरती जा रही है. बिना रकम दिये आवास की स्वीकृति नहीं दी जा रही है. एक महिला को आवास मांगने पर बीडीओ द्वारा उसे प्रताड़ित करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने वरीय अधिकारी से कार्रवाई की मांग की.

बीडीओ ने भी महिला के खिलाफ थाना में दिया आवेदन

इधर, बीडीओ मनीष कुमार ने तिसरी थाना में रेखा देवी के खिलाफ आवेदन दिया है. बीडीओ ने रेखा देवी पर कई आरोप लगाये. कहा कि आवास मांगने को लेकर रेखा उनके केबिन में आयी और आवास स्वीकृत कराने के एवज में बतौर रिश्वत पांच सौ रुपये देने का प्रयास किया. किसी भी योजना के लिए रिश्वत लेना और देना या उसके लिए प्रलोभन देना अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने महिला के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है. बीडीओ ने डीसी, एसपी, डीडीसी, एसडीओ को पत्र प्रेषित कर जानकारी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version