Giridih News: मामूली विवाद में महिला व उसके पुत्र की पिटाई
Giridih News: बड़कीटांड़ गांव में सोमवार की सुबह मामूली बात पर माहौल भड़क गया और एक महिला के पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया गया. बीच बचाव करने आये महिला के नाबालिग पुत्र के साथ भी मारपीट की गयी. महिला ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है.
घायल महिला वसीमा खातून का कहना है कि वह अपने घर के बगल एक महुआ पेड़ से पत्ता तोड़ रही थी. इस दौरान पड़ोस के जमाल अंसारी वहां पहुंचा और पत्ता तोड़ने का विरोध करते गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान सकीना बीबी और सुदीन अंसारी भी वहां पहुंचे. तीनों ने धक्का-मुक्की शुरू की. बाद में पत्थर से सिर में प्रहार करना चाहा. पत्थर से बचने का प्रयास किया, लेकिन उसके चेहरे में गंभीर चोट आयी. बीच-बचाव करने आये मेरे पुत्र सिराज अंसारी के साथ भी मारपीट की. वसीमा अपने पुत्र सिराज के साथ बेंगाबाद थाना पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. पुलिस घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल ले गयी. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है