Giridih News: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Giridih News: घटना की सूचना ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर फांसी के फंदे से ग्रामीणों व मृतक के परिवारवालों के सहयोग से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:38 PM

बिरनी थाना के भरकट्टा ओपी से महज 200 मीटर दूर मनकडीहा में मंगलवार की अहले सुबह करीब चार बजे दिलशाद अंसारी की 22 वर्षीय पत्नी अलीसा प्रवीण ने अपने कमरे में अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर फांसी के फंदे से ग्रामीणों व मृतक के परिवारवालों के सहयोग से नीचे उतारा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.

स्थानीय निवासी महमूद आलम ने बताया कि मृतिका के एक ढाई वर्ष का पुत्र है जो रो रहा था. बच्चे को रोता देखकर बच्चे की दादी दुखनी देखने के लिए आई कि बच्चा क्यों रो रहा है, इसके बाद खिड़की से झांकी तो बहू को फांसी में झूलता देखकर दरवाजा को जोर से झटका देकर खोली व हो हल्ला कर स्थानीय लोगो व पुलिस को सूचना दी. बताया की महिला के पति दस दिन पूर्व मजदूरी करने के लिए विसाखापतनम गया हुआ है. मृतक महिला को फ्री फायर गेम खेलने का आदत थी और रात रात भर गेम खेला करती थी.

मृतका के पिता ने थाना को आवेदन देकर पुत्री को बताया विक्षिप्त

मृतका के पिता आलम अंसारी हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र खिरगांव निवासी घटना की खबर सुनकर पुत्री का ससुराल मनकडीहा पहुंचा व घटना की जानकारी लिया. इसके बाद भरकट्टा पुलिस प्रभारी को आवेदन देकर पुत्री को विक्षिप्त बताते हुए किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और कहा है कि पुत्री ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि मृतिका के पिता ने आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि पुत्री विक्षिप्त होने के कारण फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version