बादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर ट्रक चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला. वहीं घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. घायल को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रांची रिम्स भेज दिया गया है. बताया जाता है कि महिला विष्णुगढ़ प्रखंड के चलकरी में रसोइया का काम करती थी. जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है