Giridih News: तबीयत बिगड़ने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग

Giridih News: बड़कीटांड़ पंचायत के पेसराटांड़ निवासी विनोद टुडू की पत्नी सुरजमुनी मुर्मू (32) की मंगलवार की सुबह तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए परिजन उसे बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी. चिकित्सक के अनुसार महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत की बात बतायी. महिला अपने पीछे तीन छोटे बच्चे छोड़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 12:25 AM

बड़कीटांड़ पंचायत के पेसराटांड़ निवासी विनोद टुडू की पत्नी सुरजमुनी मुर्मू (32) की मंगलवार की सुबह तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए परिजन उसे बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी. चिकित्सक के अनुसार महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत की बात बतायी. महिला अपने पीछे तीन छोटे बच्चे छोड़ गयी है. मंगलवार की दोपहर को गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि सूरजमुनी मुर्मू सोमवार को धान काटने गयी थी. शाम में घर लौटने पर उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. मंगलवार की अलसुबह शौच से घर लौटने पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी. फटे-पुराने कंबल औढ़कर जमीन में बिछाये पुआल पर जाकर सो गयी. परिजन उसे जगाने गये तो उसकी हालत गंभीर देख आननफानन में बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सक ने उसकी मौत ठंड लगने की वजह से हो गयी बतायी. फॉब्ला नेता शिवनंदन यादव पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की. फाब्ला नेता ने की मुआवजे किया मांग जानकारी मिलने के बाद बुधवार को फाब्ला नेता शिवनंदन यादव पीडित परिजनों मिलने उसके घर पहुंचे. परिजनों से मिलकर जानकारी लेने के बाद उन्होने कहा कडाके की ठंड से बचने के लिए अबतक प्रशासनिक पहल शुरू नहीं हो पाई है. उन्होने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की है. कहा मृतक के दो पुत्री व एक पुत्र हैं जो छोटे छोटे हैं. उसके पति भी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. ऐसे में परिवार के उपर दुखों का पहाड टुट पडा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version