Giridih News: संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

Giridih News: धनवार थाना क्षेत्र के बांधी के एक कुएं से रविवार दोपहर धनवार पुलिस ने एक गर्भवती महिला नगीना देवी (30) वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया. कुएं से शव बरामद होने की खबर फैलते ही गांव वालों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:25 PM

मामले की खबर हुई तो मृतका के मायके वाले भी आनन-फानन में पहुंचे. मृतका के भाई रुजू व चाचा बिहारी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगीना को दहेज की खातिर उसके ससुर, सास व ननद ने जान से मारकर साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को कुएं में डाल दिया. मायके वालों के अनुसार नगीना तीन दिन से लापता थी. मृतका के भाई राजू यादव ने बताया कि बहन के घरवालों ने शुक्रवार को फोन कर बताया था कि आपकी बहन घर से गायब है. काफी ढूंढ रहे है, लेकिन मिल नहीं रही है. मायके वाले भी शनिवार शाम को बांधी पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इस बीच रविवार दोपहर मृतका की ननद बरजो की चमेली देवी ने फोन करके बताया कि नगीना नहीं रही. जब हमलोग बांधी पहुंचे तो पता चला कि शव को पुलिस धनवार थाना ले गयी है.

आवेदन देकर मृतका के भाई ने बताया, दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित

मृतका के भाई राजू यादव ने बताया कि वर्ष 2007 में पिता बद्री यादव ने अपने सामर्थय के अनुसार दान-दहेज देकर हिंदू रीति रिवाज से बांधी निवासी अनिल यादव पिता बासुदेव यादव के साथ नगीना की शादी की थी. शुरु में सब ठीक-ठाक रह रहा, लेकिन इधर बहन के पति ने पचास हजार रुपया नगद की मांग कर दी. हमलोग नहीं दे पाए तो बहन को ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार ससुराल वालों ने नगीना के साथ झगड़ा किया. पंचायत भी हुई. इस दौरान मृतका के भाई रुजू व चाचा बिहारी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगीना को दहेज की खातिर उसके ससुर, सास व ननद ने जान से मारकर साक्ष्य छुपाने की नियत से लाश को कुएं में डाल दिया. मृतका दो बच्चों की मां भी थी. मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. भाई ने धनवार थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version