Giridih News: सड़क किनारे खेत में बेहोशी की हालत में मिला युवक

Giridih News: रास्ते में चल रहे लोगों ने खेत में पड़े युवक को देखा तो मृत समझ कर उसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. इसी बीच एक व्यक्ति ने डबरी निवासी सह बजरंग दल नेता निरंजन वर्मा को मामले की सूचना दी. वे भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बेहोश युवक के हिलते हाथ पर लोगों का ध्यान गया. जीवित होने को देखकर लोगों ने उसे खेत से बाहर निकाला और बिरनी पुलिस को सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:18 PM

सरिया-राजधनवार मुख्य मार्ग बिरनी थाना क्षेत्र के डबरी क्रशर के पास सड़क किनारे खेत में एक युवक अर्धनग्न व बेहोशी हालत में पड़ा मिला. उसका पूरा शरीर में मिट्टी से सना हुआ था. रास्ते में चल रहे लोगों ने खेत में पड़े युवक को देखा तो मृत समझ कर उसे देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी. इसी बीच एक व्यक्ति ने डबरी निवासी सह बजरंग दल नेता निरंजन वर्मा को मामले की सूचना दी. वे भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद बेहोश युवक के हिलते हाथ पर लोगों का ध्यान गया. जीवित होने को देखकर लोगों ने उसे खेत से बाहर निकाला और बिरनी पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर बिरनी पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चौकीदार सुदामा यादव की देख-रेख में इलाज किया जा रहा है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. उसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि उक्त व्यक्ति के बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता है. प्रथम दृष्टया वह बाहरी व्यक्ति लग रहा है. अर्धनग्न होने के कारण उसे कपड़ा खरीद कर ला दिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version