Giridih News: चाकू मारकर युवक को किया घायल, पांच हजार छीनकर आरोपी फरार
Giridih News: चाकूबाजी में घायल युवक का नाम विकास कुमार सोनी बताया जा रहा है. वह जरमुन्ने का रहने वाला है. घटना को लेकर उन्होंने बगोदर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें जरमुन्ने के ही संतोष पांडेय, संजय महतो, रंजन साव उर्फ छोटन व गांगों साव के खिलाफ घात लगाकर जानलेवा हमला करने व पांच हजार रुपये की छिनतई का आरोप लगाया है. बताया कि बगोदर चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाकार चारों आरोपी मौजूद थे.
बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने के एक युवक को चाकू मारकर घायल कर पांच हजार रुपये की छिनतई का मामला सामने आया है. चाकूबाजी में घायल युवक का नाम विकास कुमार सोनी बताया जा रहा है. वह जरमुन्ने का रहने वाला है. घटना को लेकर उन्होंने बगोदर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. इसमें जरमुन्ने के ही संतोष पांडेय, संजय महतो, रंजन साव उर्फ छोटन व गांगों साव के खिलाफ घात लगाकर जानलेवा हमला करने व पांच हजार रुपये की छिनतई का आरोप लगाया है. बताया कि बगोदर चौक के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास पहले से घात लगाकार चारों आरोपी मौजूद थे. वहां पहुंचने पर आरोपी मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को देखकर चारो आरोपी मौके से फरार हो गये.
मारपीट कर 25000 रुपये छीनने का आरोप
बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. मारपीट की इस घटना में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के खोटो गांव के कोचागढ़ा टोला निवासी जागो रविदास 57 वर्ष घायल हो गये. घायल जागो रविदास को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भरती करवाया गया. वहां उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायल जागो रविदास के मुताबिक रविवार की शाम में अपने बाइक से चतरो बाजार जा रहे थे. इसी क्रम में जमुआ-चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ गांव के पास शाम पांच बजे चारपहिया वाहन से पहुंचे जरियाबागी व धाराजोरी गांव के तीन युवकों ने बाइक रोककर मारपीट की और 25000 रुपये छीन लिये. बताया कि मारपीट की सूचना देवरी थाना में दी गयी है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर मारपीट व मारपीट में एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है