घायल ने घटना की शिकायत नगर थाना में की है. घायल अरबाज ने बताया कि रविवार की रात खलासी मोहल्ला स्थित रेलवे लाइन के समीप वह अपने खटाल में गाय को चारा देने के लिए गया था. इसी बीच लगभग सात-आठ लोग आये और जबरन खटाल में घुस गए. वे लोग उसकी गाय को खोलकर ले जाने लगे. विरोध करने पर गाली-गलौज किया और उस्तरा मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी के बाद जब घायल पक्ष के लोग वहां पहुंचे, तो दोनों पक्षों में झड़प हो गयी. सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर सभी लोग वहां से भाग गये. इसके बाद घटना में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि शिकायत के आधार पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

