आवेदन में कहा गया है कि शादी का प्रलोभन देकर उक्त युवक एक वर्ष तक उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. बातचीत करने के लिए उसने उसे मोबाइल भी दे रखी थी. इसमें युवती ने उनके बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग भी की है. अब उक्त युवक शादी करने से इंकार कर रहा है और पांच लाख रुपये देकर रेकार्डिंग को उड़ा देने और दूसरी जगह शादी कर लेने को कह रहा है. ऐसा नहीं करने पर लड़की और उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. युवती ने पुलिस से इसकी जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है