Giridih News: कार की चपेट में आने से युवक की मौत
Giridih News: प्रखंड के महेशमुंडा में रविवार शाम को गांडेय से घर वापस आ रहे एक युवक की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. मृत युवक प्रखंड की पहचान बंधाबाद निवासी महावीर ठाकुर के बेटे रंजीत ठाकुर के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना पर गांडेय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. जानकारी के अनुसार रंजीत ठाकुर गांडेय के महुदा मोड़ में स्थित एम लूक नामक हेयर सैलून में काम कर रविवार की रात स्कूटी से वापस घर आ रहा था. इसी क्रम में महेशमुंडा के समीप एक चारपहिया वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सैलून संचालक पवन मंडल ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया. बताया कि मृतक के परिजनों को हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है