घटना की सूचना मिलने पर विधायक नागेंद्र महतो और पूर्व विधायक विनोद सिंह बगोदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के बाबत के बताया जाता है कि तेज रफ्तार चारपहिया ने बाइक को पीछे से धक्का मार दिया. इधर, सरिया क्षेत्र में दुघर्टना में मृत दंपती का शव बगोदरडीह पहुंचने पर बगोदर प्रमुख आशा राज गांव पहुंची और घटना को दुखद बताया है. इधर 24 घंटे के भीतर हुए सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की हुई मौत से बगोदर इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है