Giridih News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
Giridih News: गांडेय-अहिल्यापुर सड़क पर गिरनियां मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर को बाइक और मैजिक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन भागने में सफल रहा. मृतक की पहचान बरमसिया वन पंचायत के कुसैया गांव निवासी 32 वर्षीय चंदन भोक्ता उर्फ चरकू के रूप में हुई है.
घायल युवक बरमसिया वन पंचायत निवासी 31 वर्षीय असलम अंसारी है. चंदन व असलम बाईक से करमदाहा मेला देखने जा रहे थे. गिरनिया मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने धक्का मार दिया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गांडेय पुलिस को दी. गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गये. सीएचसी में डाक्टरों ने चंदन को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. वहीं, असलम को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है