Giridih News: नहाने के दौरान तालाब में डूबा युवक, चार घंटे के बाद भी नहीं मिला

Giridih News: सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बलिडीह गांव स्थित मैनेजर तालाब में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे नहाने के क्रम में 22 वर्षीय एक युवक डूब गया. वह अपने मामा के घर घूमने आया था. घटना की जानकारी तालाब के आसपास खेल रहे बच्चों ने युवक के परिजन को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 11:53 PM

सरिया नगर पंचायत क्षेत्र के बलिडीह गांव स्थित मैनेजर तालाब में मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे नहाने के क्रम में 22 वर्षीय एक युवक डूब गया. वह अपने मामा के घर घूमने आया था. घटना की जानकारी तालाब के आसपास खेल रहे बच्चों ने युवक के परिजन को दी. तालाब में डूबे युवक के बारे में बताया जाता है कि वह कोडरमा जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के गोहाल निवासी मोहित राणा है. दो दिन पहले ही वह सरिया के बलीडीह अपने मामा घर सूर्याही पर्व में आया था. मंगलवार को बलीडीह स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूब गया.

दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे और तालाब में खोजबीन शुरु की. लेकिन अत्यधिक पानी व कीचड़ के कारण खोज नहीं कर सके. घटना की सूचना सरिया व आसपास के क्षेत्र में तेजी से फैलने और प्रशासनिक अधिकारियों को उसकी जानकारी होने के बाद सरिया अनुमंडल पदाधिकारी संतोष गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम, बीडीओ ललित नारायण तिवारी, सीओ संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी धीरज कुमार, नगर प्रबंधक शशि प्रकाश समेत कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

रांची की एनडीआरएफ टीम व स्थानीय गोताखोरों से संपर्क किया गया है : एसडीएम

पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसडीएम संतोष गुप्ता ने कहा कि तालाब में नहाने के क्रम में युवक के डूबने की सूचना मिली है. खोजबीन के लिए रांची की एनडीआरएफ टीम व स्थानीय गोताखोरों से संपर्क किया गया है. जल्द ही टीम के पहुंचने की उम्मीद है. उसके बाद खोजबीन की जायेगी. फिलहाल घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version