14 अक्तूबर की शाम देवरी थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक सिफारिश अंसारी ग्राम रमनीटांड़ की मौत इलाज के क्रम में दुर्गापुर के एक अस्पताल में हो गयी. युवक की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है. रमनीटांड़ गांव के दिल मोहम्मद अंसारी का पुत्र सिफारिश अंसारी बाइक से 14 अक्तूबर को चतरो बाजार से वापस अपने घर जा रहा था. इसी क्रम ने फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर बड़कीटांड़ गांव के पास एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए गिरिडीह ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. उसे इलाज के दुर्गापुर में भर्ती कराया गया, जहां रविवार की देर रात उसकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है