Giridih News: ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी हुए युवक की मौत, इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप
Giridih News: जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को इलाज के दौरान ट्रैक्टर से गिरने से जख्मी हुए चालक नारोबाद निवासी सरयू राय का पुत्र चरकू राय को इलाज कराने के लिए 108 एंबुलेंस से जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था. इसके बाद चिकित्सक व कर्मियों ने उपचार शुरू कर दिया. 5:45 बजे शाम चरकू की मौत हो जाने के बाद परिजन अस्पताल में हो हंगामा करने लगे.
मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने कहा कि समुचित इलाज नहीं होने के कारण ही उसके पति की मौत हुई है. अगर समय पर चिकित्सक बेहतर इलाज चालू कर देते तो जान बच जाती. आरोप लगाया कि यहां सभी डॉक्टर अपने निजी कार्य में व्यस्त रहते हैं. अस्पताल में प्रतिनियुक्ति एसएचओ इलाज करते हैं. कहा कि उसके पति को 3:30 बजे 108 एंबुलेंस से तरडीहा गांव से बिना कोई सूचना दिये उठाकर लाया गया था.
चार बजे शाम को सूचना मिली कि आपका पति ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी है और जमुआ सरकारी अस्पताल में भर्ती है. यहां देखने आयी तो देखा कि उसके चरकू राय बेड पर पड़े थे. कोई दवा नहीं चल रही थी. पूछताछ की तो अस्पताल कर्मियों ने कहा कि चरकू ठीक है और नींद में हैं. कुछ देर के बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण चरकू की मौत हुई है.क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी
जमुआ के चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने कहा कि चरकू राय 3:30 बजे जख्मी हालत में सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से यहां पहुंचा था. उस समय डॉ रोजलीन सीएचओ ने उसका प्राथमिक उपचार चालू कर दिया. वह ठीक हो चुका था परिजन उसे घर ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हुई है. हमारे ऊपर लगाये गये आरोप गलत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है