Giridih News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Giridih News: गांडेय अहिल्यापुर मुख्य मार्ग पर मोदी चौक के समीप बीते 24 जनवरी को 108 एंबुलेंस के धक्के से घायल युवक हरिपालडीह निवासी 22 वर्षीय सुधीर कुमार वर्मा की शनिवार की रात इलाज के क्रम में मौत हो गयी. धनबाद के पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव हरिपालडीह लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:03 PM

शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. सूचना पर पंचायत के उप मुखिया त्रिपुरारी प्रसाद वर्मा, कुशवाहा संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश वर्मा, संतोष वर्मा, भाजपा नेता रंजीत स्वर्णकार, झारखंड युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष फरदीन इम्तियाज, रितेश पाठक, दिनेश वर्मा आदि मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी. इधर सूचना पर गांडेय की बीडीओ निशात अंजुम, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, जेई प्रवीण कुमार व अभिषेक सिन्हा भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को यथासंभव सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. बता दें कि सुधीर वर्मा जीविकाेपार्जन के लिए प्रतिदिन शाम को मोदी चौक पर ठेला लगाकर पकौड़ी आदि बेचता था. मृतक की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक बेटी भी है. इधर घटना के बाद परिजनों के आवेदन के आधार पर गांडेय पुलिस ने एंबुलेंस के चालक दीपक कुमार वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए बीते 27 जनवरी को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version