स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे बगोदर ट्रामा सेंटर ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों के जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना में बस को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया है. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. इधर मृतक का शव बगोदर आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सीताराम सड़क के किनारे ठेला लगाकर गन्ने का जूस बेचता था. वह, शुक्रवार की रात वह घर जा रहा था. सूचना पाकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो बगोदर थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली. विधायक ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी घटना को दुखद बताया है. मौके पर जिप सदस्य दुर्गेश साहू, राजू सिंह, रवि सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है