Giridih News: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत
Giridih News: सोमवार की सुबह में उसका शव गांव पहुंचा, तो मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार 31अक्तूबर को नसरुल्लाह जमुआ से वापस परसाटांड़ बाइक से आ रहा था. इसी क्रम में जमुआ-चतरो सड़क पर नेकपुरा के पास बाइक असंतुलित हो गयी और वह गिर गया. इसमें नसरुल्ला के साथ अर्जुन मोहली गंभीर रूप से घायल हो गया था.
सड़क दुर्घटना के गंभीर रूप से घायल परसाटांड गांव के 42 वर्षीय नसरुल्लाह अंसारी उर्फ बबलू की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में रविवार को हो गयी. सोमवार की सुबह में उसका शव गांव पहुंचा, तो मातम पसर गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार 31अक्तूबर को नसरुल्लाह जमुआ से वापस परसाटांड़ बाइक से आ रहा था. इसी क्रम में जमुआ-चतरो सड़क पर नेकपुरा के पास बाइक असंतुलित हो गयी और वह गिर गया. इसमें नसरुल्ला के साथ अर्जुन मोहली गंभीर रूप से घायल हो गया था. शव आने की सूचना पर जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिप सदस्य उस्मान अंसारी, मुखिया अजीम अंसारी, मंजूर आलम, जाकिर अंसारी आदि पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया.
दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच जख्मी
तिसरी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना गम्हरियाटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई. यहां पर दो बाइकों के बीच में टक्कर हो गयी. इसमें कुड़ियामो गांव के बाबूलाल दयाल व सिजुआ के हीरो राय सहित चार लोग घायल हो गये. बाबूलाल का एक हाथ व हीरो राय का पैर टूट गया है. दोनों के शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट पहुंची है. इधर, मचनियाटांड़ में बाइक सवार गड़कुरा का मनोज हांसदा अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज करने के बाद गंभीर रूप से घायलों गिरिडीह रेफर कर दिया गया.
सड़क दुर्घटना में दंपती घायल
बेंगाबाद-चतरो सड़क पर हरिजनटोला के पास सोमवार की शाम बाइक से गिरकर भलकुदर पंचायत के दंपती नारायण दास व कुसमी देवी घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से दोनों को उठाया और एंबुलेंस को सूचित किया. एंबुलेंस आने पर दोनों को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों एक रिश्तेदार के घर कर्णपुरा गये थे. लौटने के क्रम में हरिजन टोला के पास घटना घटी. दोनों को गंभीर चोर आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है