Giridih News: प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने आया युवक गिरफ्तार
Giridih News: सूचना पर पहुंचे एएसआई बुधेश्वर सरदार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उसकी डिक्की खुलवाई. डिक्की में मिले मांस की बाबत पूछताछ में युवक ने उसके प्रतिबंधित होने की बात कबूली. इसके बाद वहां का माहौल भड़क गया. एकजुट ग्रामीण युवक को कड़ी सजा देने का दबाव बनाने लगे. इधर, माहौल को बिगड़ते देख थाना प्रभारी को सूचना दी गई.
बेंगाबाद के गांवों में घूमकर बाइक से प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने वाला युवक रविवार को मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव में धरा गया. पूर्व से रेकी कर रहे ग्रामीणों ने एक घर में डिलीवरी देने जा रहे उस युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया और बेंगाबाद थाना को जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे एएसआई बुधेश्वर सरदार ने ग्रामीणों की मौजूदगी में उसकी डिक्की खुलवाई. डिक्की में मिले मांस की बाबत पूछताछ में युवक ने उसके प्रतिबंधित होने की बात कबूली. इसके बाद वहां का माहौल भड़क गया. एकजुट ग्रामीण युवक को कड़ी सजा देने का दबाव बनाने लगे. इधर, माहौल को बिगड़ते देख थाना प्रभारी को सूचना दी गई. तत्काल थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह सदल बल पहुंचे और युवक व प्रतिबंधित मांस सहित बाइक को कब्जे में कर थाना ले आये. इधर, पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गांडेय के शीतलाटांड़ का रहने वाला है. प्रत्येक रविवार को गिरिडीह के कुरैशी मोहल्ला से प्रतिबंधित मांस विभिन्न गांवों में ऑर्डर के अनुसार सप्लाई करता है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ रविवार से दुंदो गांव में उसकी चहलकदमी देखी जा रही थी. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी ने प्रतिबंधित मांस की सप्लाई करने की बात स्वयं कबूली है. एएसआई बुधेश्वर सरदार के आवेदन पर आरोपी युवक यूनुस मियां के खिलाफ कांड सं 127/24 के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है