Giridih News: जिप सदस्य को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस ले गयी थाना
Giridih News: गांडेय थानांतर्गत फुलजोरी के एक युवक के साथ मारपीट, छिनतई व अपहरण प्रकरण में जिला परिषद सदस्य बुरे फंस गये हैं. इस मामले में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जिप सदस्य मो शब्बीर को बंधक बना लिया. हालांकि सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर फुलजोरी निवासी मो सद्दाम किसी काम से मधुपुर गया था. इस बीच मधुपुर में एक सड़क हादसा हो गया. भीड़ देखकर वह भी घटनास्थल पहुंच गया और भीड़ में उसकी चप्पल टूट गयी. इसके बाद वह खाली पैर अपनी बाइक से लौटने लगा. इस बीच पटवाबाद के पास तीन अज्ञात लोगों ने ओवर टेक कर उसे रोक लिया और सड़क हादसे में शामिल चालक/खलासी कहते हुए रंगदारी मांगने लगा. इस पर मो सद्दाम ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए अपने क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य मो शब्बीर का परिचय दिया और बात करने को कहा. उक्त लोगों ने फोन पर जिप सदस्य से बात की तो कुछ ले-दे कर छोड़ने की बात कही गयी. बावजूद इसके उसे नहीं छोड़ा गया और उसे जबरन सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट व छिनतई की.
पुलिस ने श्मशान से बरामद किया सद्दाम को :
इधर, देर शाम तक मो. सद्दाम के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. गांडेय व मधुपुर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मधुपुर थाना क्षेत्र के फुलची श्मशान घाट के पास छापेमारी कर मो. सद्दाम को बरामद कर लिया. हालांकि इस बीच तीनों अपराधी फरार हो गये. इस दौरान पुलिस ने अपराधियों की एक बाइक बरामद कर ली.आपबीती सुनने के बाद ग्रामीणों को जिप सदस्य पर हुआ संदेह
अपराधियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद मो सद्दाम की आपबीती सुनने पर परिजनों व ग्रामीणों को जिप सदस्य मो शब्बीर पर संदेह हुआ. इसके बाद ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह जिप सदस्य को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि जब मो सद्दाम ने उन्हें मामले से अवगत कराया, तो जिप सदस्य को उनके परिजनों को सूचना देनी थी. जिप सदस्य का अपराधियों से परिचय होने, लेन देन कर छोड़ देने, फोन पे का कोड बताने आदि के कारण उस पर भी संदेह किया जा रहा है.
जिप सदस्य ने आरोप को बताया निराधार
जिला परिषद सदस्य मो शब्बीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह एक जनाजे में गये थे. फोन पर घटना की जानकारी दी गयी तो उन्होंने मो सद्दाम को हजार-पांच सौ देकर घर आने की बात कही. कहा कि जनाजे में होने के कारण वह सद्दाम के परिजनों को सूचित नहीं कर पाये. कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
मामले की हो रही जांच : थाना प्रभारी
गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जिप सदस्य को बंधक बनाये जाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में थाना लायी है. कहा कि पुलिस सद्दाम के साथ मारपीट व छिनतई प्रकरण की जांच कर रही है. इस मामले में जिप सदस्य मो शब्बीर की भूमिका की भी छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है