इसी बीच किसी बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया. उसकी पत्नी ने जाकर बच्चों को डांटकर अपने-अपने घर जाने को कहा और बेटी को लेकर घर ले आयी. इसके बाद शाम करीब सात बजे मोहल्ले की कंचन ठठेरा व उसके दो बेटे दिनेश शोला और बासो शोला उसके घर आकर गाली-गलौज और उसकी बेटी से मारपीट करने लगे. जब उसकी पत्नी बेटी को बचाने पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की. जाते-जाते उक्त लोग मंगल सूत्र भी छीनकर चले गये. इसके बाद उसकी पत्नी ने घटना की जानकारी उसे दिया. सूचना पर वह पहुंचा और अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर सदर अस्पताल में इलाज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है