Giridih News: बच्चों की लड़ाई में आपस में भिड़े लोग, तीन पर प्राथमिकी
Giridih News: नगर थाना क्षेत्र के महादेव तालाब रोड के रहने वाले कुणाल कुमार के आवेदन पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. बताया कि सात दिसंबर को उसकी बेटी दूसरे बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी.
इसी बीच किसी बात को लेकर बच्चों में झगड़ा हो गया. उसकी पत्नी ने जाकर बच्चों को डांटकर अपने-अपने घर जाने को कहा और बेटी को लेकर घर ले आयी. इसके बाद शाम करीब सात बजे मोहल्ले की कंचन ठठेरा व उसके दो बेटे दिनेश शोला और बासो शोला उसके घर आकर गाली-गलौज और उसकी बेटी से मारपीट करने लगे. जब उसकी पत्नी बेटी को बचाने पहुंची, तो उसके साथ भी मारपीट की. जाते-जाते उक्त लोग मंगल सूत्र भी छीनकर चले गये. इसके बाद उसकी पत्नी ने घटना की जानकारी उसे दिया. सूचना पर वह पहुंचा और अपनी पत्नी व बच्ची को लेकर सदर अस्पताल में इलाज करवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है