22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग में गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, 1992100 रुपए का महुआ जब्त, एक गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है. उसने एक ट्रक से 19.92 लाख रुपए मूल्य का महुआ जब्त किया है. पलामू के मो मतीन को गिरफ्तार किया है.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध महुआ की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसमें 19.92 लाख रुपए मूल्य का महुआ जब्त किया गया है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है.

गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने की कार्रवाई

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सोमवार (1 अप्रैल) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना पुलिस ने अवैध तरीके से महुआ लेकर जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है.

ट्रक पर लदा था 19,92,100 रुपए मूल्य का महुआ

ट्रक में 19 लाख 92 हजार 100 रुपये मूल्य का महुआ लदा था, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद महुआ का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है. इस बाबत गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार (31 मार्च) की रात को गुप्त सूचना मिली थी. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

गिरिडीह के एसपी को महुआ की तस्करी की मिली थी गुप्त सूचना

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि एनएच-114 ए से होकर अवैध तरीके से महुआ ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बेंगाबाद थाना अंतर्गत महुआर मोड़ के पास वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी गई. पुलिस बल एवं उड़न दस्ता दल के इस अभियान में अहले सुबह एक ट्रक (सीजी 15एसी – 5228) गिरिडीह की ओर से आता दिखा.

बेंगाबाद में पुलिस और उड़न दस्ता की टीम ने की कार्रवाई

पुलिस और उड़न दस्ता की टीम ने ट्रक को रोककर उसकी जांच की. जांच के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में (36,220 किग्रा) महुआ मिला. इसका कोई वैध कागजात ड्राइवर के पास नहीं था. जांचो के बाद महुआ लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया. वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

2 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

बेंगाबाद थाना में इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ कांड संख्या 55/24 दिनांक 01.04.2024 धारा 272/273/175/414/34 भादवि के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया है. जब्त महुआ का बाजार मूल्य (सरकारी दर पर) 19,92,100 (19 लाख 92 हजार 100 रुपए मात्र) है. इस मामले में पुलिस ने पलामू जिले के रामबाग के मो मोतीन को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें