30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह के कई होटलों में पुलिस का छापा, कई संदिग्ध लोगों की है तलाश

गिरिडीह पुलिस को कई संदिग्ध लोगों की तलाश है. इस वजह से होटलों में छापा पड़ा है. वहीं, कई लोगों का तो यह भी कहना है कि इन दिनों आपराधिक घटनाएं शहर में बढ़ रही है, इस वजह से ये कार्रवाई हुई.

राकेश सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रशासन बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर अलर्ट है. यही वजह है कि पुलिस की टीम देर रात शहर के किसी भी होटल में छापा मार देती है. दरअसल अक्सर यह देखा जाता है कि अपराधी दूसरे राज्यों से आकर विभिन्न होटलों में रूकते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं. इसके अलावा कई होटलों में अवैध तरीके से देह व्यापार का धंधा भी चलाया जाता है. इन्हीं घटनाओं को देखते हुए ही नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने देर रात शहरी क्षेत्र के कई होटलों में छापामारी अभियान चलाया.

खंगाला गया रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज

इस दौरान होटलों मे रूकने वाले लोगो की जानकारी ली गयी और होटलों में रखे रजिस्टर और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. साथ ही होटलों के एक एक कमरे की भी जानकारी ली. हालांकि कहा तो ये भी जा रहा है कि गिरिडीह पुलिस को कई संदिग्ध लोगों की तलाश है. इस वजह से होटलों में छापा पड़ा है. बता दें कि इन दिनों आपराधिक घटनाएं शहर में बढ़ रही है. अपराधी बाहर से आकर घटनाओं को अंजाम देकर चले जा रहे हैं. इस वजह से वह कभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आते हैं. जिसे पकड़ने में पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

कुछ दिनों पहले बगोदर के कनक होटल में पड़ा था छापा

हाल में गिरिडीह के बगोदर में पुलिस ने कनक होटल में छापा मारा था. यहां से पुलिस को कई आपत्तजनक सामग्री बरामद हुई थी. जिसके बाद 16 लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये सभी लड़के लड़कियां स्थानीय हैं और कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. दरअसल एसपी दीपक शर्मा को सूचना मिली थी कि कुछ युवक युवतियां गलत मकसद से होटल में ठहरे हुए हैं, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

हाल ही में रांची के कई होटलों में भी पड़ा है छापा

गौरतलब है कि राजधानी रांची में पुलिस ने हाल के दिनों में कई रेड मारी है. हाल ही में पुलिस ने कांटा टोली के अर्बन रिट्रीट होटल में छापा मारा. जिसमें कुल 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लिये गये लोगों में सेक्स रैकेट में शामिल छह लड़कियां भी शामिल थीं. ये बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल की रहने वाली थीं.

Also Read: गिरिडीह में नाराज पिता ने अपनी 40 वर्षीय बेटी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें