चौथे स्तंभ पर हमला निंदनीय, दोषियों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई : सुदिव्य कुमार
झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र के अजीडीह टोल टैक्स वसूली केंद्र में अवैध वसूली करने वाले संवेदक पर अब तक नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने एवं पत्रकारों पर हुए हमला के विरुद्ध गिरिडीह प्रेस क्लब ने मंगलवार को टावर चौक के पास आंदोलन के लिए सांकेतिक धरना दिया. हालांकि झारखंड के नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने धरना के मात्र एक घंटा होते ही धरनास्थल पर पहुंचकर संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ हैं. उन पर हमला होना निंदनीय है. पत्रकारों पर हमला करने वाले दोषी कर्मियों एवं संवेदक पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि कलम पकड़ने वाले लोगों का सड़क पर उतरकर आंदोलन करना कहीं से उचित नहीं है.सिस्टम पर भरोसा रखे और कार्रवाई का समय दें
कहा कि सिस्टम पर भरोसा रखें और कार्रवाई के लिए समय दें. मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया. धरना की अध्यक्षता गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा व संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने किया. राकेश सिन्हा ने कहा कि नगर निगम के अजीडीह टोल वसूली केंद्र में झारखंड उच्च न्यायालय के रोक के आदेश के बावजूद संवेदक वसूली की जांच और विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए. इस वसूली की खबर बनाने के दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर हुए हमले के दोषियों में चार की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन संवेदक पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है. महासचिव अरविंद कुमार ने कहा कि नगर निगम और संवेदक की मिलीभगत से ही अवैध वसूली हो रही थी. यदि संवेदक पर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
ये थे उपस्थित : धरना में पत्रकार लक्ष्मी अग्रवाल, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, अंजनी सिन्हा, मिथलेश सिंह, अभिषेक सहाय, सुनील मंथन शर्मा, संजर इमाम, श्रीकांत सिंह, अविनाश सिन्हा, शाहिद रजा, शाहिद इमाम, विनोद शर्मा, रिंकेश कुमार, श्रीकांत सिंह, जगजीत सिंह बग्गा, इमरान आलम, अभिनव कुमार, चंदन सिन्हा, नफीस अजहर, एजाज अहमद, मृणाल सिन्हा, भरत मंडल, योगेश्वर दास, राहुल यादव, आशीष विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, लालू मिलन, प्रकाश मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, बसंत सिन्हा, शाहिद कयूम सोनू, विकास मिश्रा, प्रभाकर आलोक, अनंत दूबे, नवाज, पप्पू कुमार, नीरज कुमार, नमन नवनीत, राजू मंडल, नौशाद आलम, सुरेंद्र यादव, मनीष मंडल, निशांत गुप्ता, विकास कुमार सिंह, आरिफ अंसारी, रोहित रंजन, लोकनाथ सहाय, विष्णु स्वर्णकार, विनोद कुमार, अंकित सहाय, गौरव कुमार, अशोक रजक, मनीष सिंह, अजित कुमार, राकेश भदानी सहित समाजसेवी राजेश सिन्हा, मिथिलेश सिंह, महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव, कांग्रेस के अशोक विश्वकर्मा सहित अन्य कई पत्रकार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है