आठवीं बोर्ड में गिरिडीह राज्य में नौवें स्थान पर
जैक द्वारा आहूत आठवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है. गिरिडीह जिला पूरे राज्य में 95.17 प्रतिशत अंक लाकर 9 वां स्थान प्राप्त किया है.
गिरिडीह. जैक द्वारा आहूत आठवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया है. गिरिडीह जिला पूरे राज्य में 95.17 प्रतिशत अंक लाकर 9 वां स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि 8वीं की वार्षिक परीक्षा 16 फरवरी से 16 मार्च तक हुई थी. इसमें करीब पांच लाख बच्चे शामिल हुए थे. इसमें गिरिडीह जिले से कुल 50077 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 47656 बच्चे प्रमोटेड किये गये हैं. 2411 बच्चे मारजिनल हुए है जबकि 10 बच्चों का रिजल्ट अधूरा है. बेहतर परिणाम के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि 8वीं बोर्ड की परीक्षा में हजारीबाग जिला 97.06 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य में पहले स्थान पर रहा. जबकि 96.93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ कोडरमा दूसरे स्थान पर, 96.74 लाकर रामगढ तीसरे स्थान पर, 96.49 के साथ गढवा चौथे स्थान पर, 96.23 के साथ रांची पांचवें स्थान पर, 95.58 के साथ पलामू छठे स्थान पर, 95.30 प्रतिशत के साथ बोकारो सातवें स्थान पर, 95.18 प्रतिशत अंक लाकर धनबाद आठवें स्थान पर, 95. 17 प्रतिशत अंक लाकर गिरिडीह जिला 98 वें और 95.09 प्रतिशत अंक लाकर सरायकेला, खरसांवा दसवें स्थान पर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है