Giridih News :गिरिडीह एसडीएम कोयला उत्पादन प्रक्रिया से हुए अवगत
Giridih News :गिरिडीह एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते सोमवार को गिरिडीह कोलियरी का निरीक्षण किया. सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, एरिया पर्यावरण पदाधिकारी शम्मी कपूर, मैनेजर (इएडंएम) प्रशांत सिंह समेत अन्य अधिकारियों से कोलियरी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली.
गिरिडीह एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते सोमवार को गिरिडीह कोलियरी का निरीक्षण किया. सीसीएल गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा, माइंस मैनेजर श्रवण कुमार, एरिया पर्यावरण पदाधिकारी शम्मी कपूर, मैनेजर (इएडंएम) प्रशांत सिंह समेत अन्य अधिकारियों से कोलियरी के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. एसडीएम श्री विस्पुते सीपी साइडिंग पहुंचकर रैक के माध्यम से कोयले की ढुलाई की जानकारी हासिल की. इसके बाद सीसीएल के अधिकारियों साथ कोयला उत्पादन की प्रक्रिया समझने माइंस पहुंचे. कोयला खनन से लेकर ढुलाई समेत अन्य प्रक्रिया को जाना. इस दौरान वहां मौजूद कर्मियों से भी बातचीत की. सीसीएल द्वारा संचालित सोलर प्लांट पहुंचकर सोलर द्वारा ग्रीन एनर्जी जेनरेशन समेत डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम की जानकारी ली. अधिकारियों के साथ बैठक भी की. एसडीएम ने कहा कि सीसीएल गिरिडीह की ऐतिहासिक पहचान है. 1857 से यहां माइंस का संचालन हो रहा है. यह एसडीएम गिरिडीह के क्षेत्र के अंतर्गत आता है. मगर व्यस्तता की वजह से यहां कभी निरीक्षण करने नहीं आ पाया था. आज यहां पहुंचकर सारे मैनेजमेंट की जानकारी ली. जीएम श्री चौधरी ने बताया कि जल्द ही 200 मेगावाट का एक और सोलर प्लांट लगाने की योजना है. इससे सीसीएल और यहां के लोगों को फायदा होगा. विकास के कार्यों में जिला प्रशासन सदैव साथ रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है