आर्थिक अपराध पर लगायें लगाम, पुलिस-पब्लिक का रिश्ता करें मजबूत: एसपी
समाहरणालय स्थित सभागार में रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को ले बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सभी एसडीपीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी शामिल हुए.
गिरिडीह.
समाहरणालय स्थित सभागार में रविवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण को ले बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से सभी एसडीपीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी शामिल हुए. बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में जिले में आर्थिक अपराध नहीं होने देना है. चाहे वह किसी भी तरह के आर्थिक अपराध हों. आर्थिक अपराध को लेकर गिरिडीह पुलिस जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य कर रही है. एसपी ने कहा कि सभी एसडीपीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्त करें और पुलिस-पब्लिक के रिश्ते को मजबूत करें. एसपी ने बैठक में कई थाना प्रभारियों को बेहतर कार्य करने पर उनकी प्रशंसा भी की. कहा कि सभी थाना प्रभारी इसी तरह से काम करें. उन्होंने कहा जिन-जिन थानों में पुराने मामले लंबित है और अभियुक्त फरार चल रहें हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करें और सभी को जेल भेजें. पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह पुलिस अभियान चलाकर फरार चल रहे कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजी है. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने काम को पूरी ईमानदारी के साथ करें और अपराधियों पर नकेल कसते हुए कड़ी कार्रवाई करें.सम्मानित हुये कई पुलिस पदाधिकारी, एसपी ने बढ़ाया हौसला
बैठक के दौरान एसपी श्री शर्मा ने शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीआईजी की ओर से दिये गये प्रशस्ति पत्र देकर एसडीपीओ, डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही सभी का हौसला बढाया. कहा कि बहुत जल्द उनके स्तर से भी जिले में बेहतर कार्य करने के वाले पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया जायेगा. एसपी ने एएसपी अभियान कौशर अली, डीएसपी अंकिता रॉय, सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम, खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ विनोद रवानी, साइबर डीएसपी आबिद खान, सार्जेंट मेजर राकेश रंजन के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है