Giridih Tourism: सैलानियों को लुभा रहा है खरियोडीह डैम
Giridih Tourism: जिला मुख्यालय से महज पांच किमी की दूरी पर स्थित खरियोडीह डैम इन दिनों सैलानियों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नये साल में गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र समेत मुफस्सिल क्षेत्र के लोग परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए खरियोडीह डैम पहुंचते हैं.
यहां पर डैम के किनारे मैदान में बैठकर प्राकृतिक छंटाओं के बीच लोग पिकनिक का लुत्फ उठाते हैं. डैम के एक छोर के किनारे बड़े-बड़े पेड़ लगे हुए हैं. यूं तो खरियोडीह डैम को पूरी तरह से विकसित नहीं किया जा सका है. इस इलाके में विकास की कई संभावनाएं हैं. इसके बाद भी डैम से सटे इलाके के लोग नजदीक के पर्यटल स्थल पहुंचकर नये साल का जश्न मनाते हैं. युवा पीढ़ी जहां दोस्तों के साथ डीजे साउंड पर थिरकने का काम करते हैं वहीं कई लोग परिवार के साथ पहुंच डैम की खूबसूरती का आनंद उठाते हैं.
नये साल में पूजा-अर्चना करने के लिए उमड़ती है भूतनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बदडीहा से सटे भूतनाथ मंदिर में नये साल में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. श्रद्धालु यहां पर शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. इसके अलावा मां पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की श्रद्धा भाव के साथ अराधना करते हैं. अकदोनी कला, अकदोनी खुर्द, महेशलुंडी, करहरबारी आदि पंचायतों के अधिकाधिक लोग भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद ही पिकनिक मनाने के लिए गंतव्य स्थान की ओर रवाना होते हैं. लोग चारपहिया व दो पहिया से यहां पहुंचते हैं. शिवलिंग रूपी मंदिर का स्वरूप भक्तों को काफी आकर्षित करता है. इसके अलावा बक्सीडीह स्थित काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं.भदुआ पहाड़ी में पिकनिक मनाने पहुंचते हैं कोयलांचलवासी
गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र स्थित भदुआ पहाड़ी में नये साल के अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र के लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर सभी अपने-अपने घरों से पानी समेत अन्य सामाग्रियों को लाकर विभिन्न व्यंजन बना इसका आनंद उठाते हैं. महिला, पुरूष बच्चों का यहां पर जमावड़ा लगता है. हालांकि पिछले कुछ वर्षों में अपराध की कुछ घटनाएं घटित होने के कारण उक्त स्थल पर आने वाले लोगों की संख्या में कमी जरूर आयी है. किंतु आज भी स्थानीय लोगों की यह पहली पसंद है.ऐसे पहुंचें इन स्थलों पर
जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर है खरियोडीह डैम. यहां पर दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन से लोग पहुंचें. शहरी क्षेत्र से बक्सीडीह होते हुए यहां पर पहुंचा जा सकता है. वहीं भूतनाथ मंदिर जाने के लिए बदडीहा से या फिर ओपेनकास्ट के किनारे से रास्ता है. कई पर्यटक बक्सीडीह पहुंच मां काली की पूजा अर्चना करते हैं और खुशहाली की मन्नत मांगते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है