12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih Tourism: वाटर फॉल व खंडोली पर्यटक स्थलों को विकसित करेंगे मंत्री सुदिव्य कुमार

Giridih Tourism: नगर विकास व आवास विभाग, पर्यटन, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू शनिवार को पर्यटक स्थल वाटर फॉल खंडोली पहुंचें. यहां पर मौजूद अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर इन दोनों पर्यटक स्थलों के विकास को लेकर चर्चा की गयी.

साथ ही विकास कार्यों को मूर्त्त रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. सर्वप्रथम मंत्री श्री सोनू वाटर फॉल पहुंचे. यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे वन समितियों के सदस्यों के साथ बैठक कर विकास को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की.

वाटर फॉल में नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ इस क्षेत्र की सुंदरता व खूबसूरती बरकरार रखने की दिशा में कदम उठाने की बात कही गयी. इसके लिए उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. उन्होंने पूरे स्थल का भ्रमण कर हर पहलू की जानकारी प्राप्त की. इस संबंध में मंत्री श्री सोनू ने बताया कि आज जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ गंगापुर, चतरो, भितिया व महुआटांड़ वन समितियों के तमाम साथियों के साथ बैठक की गई. उन्होंने कहा कि वाटर फॉल में नागरिकों को बेहतर सुविधा देने और स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए कुछ कामों का हमलोगों ने प्लानिंग किया है. यहां पर टूरिस्ट हट बनाया जायेगा. पार्किंग जोन की बेहतर व्यवस्था करनी है. कहा कि इस टूरिस्ट जोन को प्लास्टिक फ्री जोन घोषित करना है. यहां की साफ सफाई के लिए यहां की समितियों का दायित्व रहेगा. यहां पर सारा कचरा इकट्ठा होने के बाद नगर निगम द्वारा गाड़ी भेजकर कचरा का उठाव किया जायेगा. कहा कि शहर का यह महत्वपूर्ण स्पॉट है. नगर निगम को यह दायित्व दिया गया है कि वह सप्ताह में दो दिन गाड़ी भेजकर कूड़ा-कचरा उठाकर ले जायेंगे.

प्लास्टिक फ्री जोन घोषित करने से बरकरार रहेगी इसकी सुंदरता

मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक फ्री जोन घोषित करने से इस स्थल की सुंदरता व खूबसूरती बरकरार रह जायेगी. आने वाले वर्ष के अक्टूबर माह तक जिन चीजों का निरीक्षण किया गया है उसे पूरा करने की दिशा में कार्य किया जायेगा. इधर, मंत्री श्री सोनू ने पर्यटक स्थल खंडोली का दौरा किया. यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके विकास को लेकर गहन चर्चा हुई. उन्होंने खंडोली डैम का भी निरीक्षण किया. श्री सोनू ने कहा कि टूरिस्ट के लिए कुछ जरूरतों पर गहन विचार विमर्श किया गया. कहा कि लैंड की तकनीकी सीमा से परे जाकर वन विभाग को पैसा देकर टूरिस्ट के लिए सुविधा उपलब्ध कराना चाहते हैं. कहा कि यहां पर भी अगले साल अक्टूबर माह तक बेहतर सुविधा दिखेगी.

ये थे मौजूद : मौके पर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी स्मृता कुमारी, उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, डीएफओ मनीष कुमार तिवारी सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें