जिले में ठंढ का प्रकोप काफी बढ़ गया हैं. तापमान में गिरावट के कारण देर रात व भोर के समय लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर काफी बढ़ गया है. ठंढ का प्रकोप झेल रहे जरूरतमंदों का कहना है कि जिला प्रशासन को गरीबों और असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके. इस कड़कड़ाती ठंढ में लोगों को गर्म कपड़े पहनने, गर्म पेय पदार्थ पीने और घरों में गर्मी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि लोग ठंढ के प्रकोप से बच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है