Giridih Weather: ठंड का बढ़ा प्रकोप, न्यूनतम पारा पहुंचा 18 डिग्री सेलसियस

Giridih Weather: जिला प्रशासन ने ठंड से निपटने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठायें हैं. चौक-चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. इस कारण रिक्शा व ठेला चालकों व दिहाड़ी मजदूरों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:26 AM

जिले में ठंढ का प्रकोप काफी बढ़ गया हैं. तापमान में गिरावट के कारण देर रात व भोर के समय लोगों को घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि रविवार को जिले में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेलसियस तक पहुंच गया. इसके साथ ही सर्द हवाओं के कारण ठंड का असर काफी बढ़ गया है. ठंढ का प्रकोप झेल रहे जरूरतमंदों का कहना है कि जिला प्रशासन को गरीबों और असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके. इस कड़कड़ाती ठंढ में लोगों को गर्म कपड़े पहनने, गर्म पेय पदार्थ पीने और घरों में गर्मी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है ताकि लोग ठंढ के प्रकोप से बच सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version