Giridih News:गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एलपी सिंह का निधन
Giridih News: सेवानिवृत्त सिविल सर्जन व गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक 87 वर्षीय डॉ एलपी सिंह का निधन रविवार सुबह आठ बजे दुर्गापुर के एक अस्पताल में हो गया. वह कुछ दिन पहले बीमार चल रहे थे.
गिरिडीह.
सेवानिवृत्त सिविल सर्जन व गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक 87 वर्षीय डॉ एलपी सिंह का निधन रविवार सुबह आठ बजे दुर्गापुर के एक अस्पताल में हो गया. वह कुछ दिन पहले बीमार चल रहे थे. उनके बेटे सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी नवीन कुमार सिंह उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले गये. कई दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे. डॉ एलपी सिंह के निधन से गिरिडीह में शोक की लहर है. रविवार की शाम उनका पार्थिव शरीर गिरिडीह के बरगंडा स्थित आवास पर लाया गया. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. रात अंतिम संस्कार के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव दरभंगा जिले के सनकेरहा गांव ले जाया गया. उनके निधन पर गिरिडीह के पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एनपी सिंह बुल्लू, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष विष्णु सिंह, राजेंद्र सिंह, सौरव सिंह, रामनारायण सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह, अमित कुमार सिंह, गौतम सिंह, गिरिडीह कोलियरी के जीएम बासब चौधरी, एसके सिंह, आरपी यादव, श्रवण कुमार, प्रशांत सिंह, शम्मी कपूर, राजवर्धन, दिलीप पासवान समेत अन्य लोगों शोक प्रकट किया है. इधर, डॉ एनके सिंह, डॉ एस सान्याल, डॉ एसके सिंह, डॉ जीसी सिन्हा, डॉ इंदिरा सिंह आदि बरगंडा स्थित उनके आवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त किया. चिकित्सकों के अलावा कई संगठन के लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है