गिरिडीह के नए एसपी डॉ विमल ने लिया चार्ज, बोले – -बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ बेहतर विधि-व्यवस्था प्राथमिकता

डा विमल ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग और बेहतर विधि- व्यवस्था देना उनकी प्राथमिकता होगी. निवर्तमान एसपी के बेहतर कार्यों को और बेहतर दिशा देने की कोशिश करने की बात कही. कहा कि जिले में नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जा रही थी. यह कोशिश भी आगे जारी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 10:30 PM
an image

गिरिडीह.

गिरिडीह के नये एसपी डॉ विमल कुमार ने निवर्तमान एसपी दीपक कुमार शर्मा से पदभार ग्रहण कर लिया. 38वें एसपी के रूप में डॉ विमल को बुके देकर श्री शर्मा ने उनका स्वागत किया. योगदान देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डा विमल ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग और बेहतर विधि- व्यवस्था देना उनकी प्राथमिकता होगी. निवर्तमान एसपी के बेहतर कार्यों को और बेहतर दिशा देने की कोशिश करने की बात कही. कहा कि जिले में नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की जा रही थी. यह कोशिश भी आगे जारी रहेगी. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेगा.

असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेंगे

नये एसपी ने कहा कि असामाजिक तत्वों को किसी भी स्थिति में कानून में हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. वे असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटेंगे और इस मामले को लेकर पुलिस को भी सख्त निर्देश देंगे. कहा कि महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस होगा. उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की हर संभव कोशिश की जायेगी.

आर्थिक अपराध पर और कसेंगे लगाम

डॉ विमल ने कहा कि अभी उन्होंने योगदान दिया है. पूरे मामले की समीक्षा करके अविलंब सभी चीज को समझने की कोशिश होगी. कहा कि आर्थिक अपराध पर और लगाम लगाया जायेगा. पशु तस्करी की बाबत उन्होंने कहा कि अवैध कारोबारों को किसी भी तरह की छूट नहीं मिलेगी. आर्थिक अपराध के खिलाफ रणनीति तैयार कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

जनता के लिए रहेंगे उपलब्ध

नये एसपी ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान पर भी विशेष नजर रहेगी. जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही. जिला मुख्यालय में तो उनकी समस्याएं सुनी ही जायेंगी, सप्ताह में एक दिन थाना स्तर पर भी जनता की बातों को सुनेंगे. कहा कि इसके लिए शीघ्र ही एक कार्यक्रम बनाकर लोगों को इससे अवगत कराया जायेगा. जैसे-जैसे समस्याएं उन तक पहुंचेंगी, समाधान की दिशा में प्रयास किया जायेगा.

पहले दिन ही थानेदारों समेत पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी ने की बैठक

गिरिडीह में एसपी का पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों बाद पहले दिन ही डा विमल कुमार ने थानेदारों समेत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. पहले दिन ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों को संदेश दिया कि आमजनों की बातों को वे धैर्य के साथ सुनें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करें. जनता को किसी भी स्थिति में परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखें. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्रवाई में पारदर्शिता बरतें और जनता के साथ न्याय करें. मौके पर गिरिडीह सदर के एसडीपीओ विनोद रवानी, डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार, बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय कुमार, खोरीमहुआ के एसडीपीओ नीरज सिंह, डीएसपी मुख्यालय अंकिता राय, डीएसपी कौशर अली, प्रशिक्षु डीएसपी निलीमा कुमारी, कैलाश महतो, साइबर डीएसपी आबिद खान, मेजर राकेश रंजन, पुलिस इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

गिरिडीह की जनता का भरपूर सहयोग मिला : दीपक कुमार शर्मा

नये एसपी डा विमल कुमार को पदभार सौंपने के बाद आइपीएस दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह की जनता से मिले सहयोग को अविस्मरणीय बताया. कहा कि जनसहयोग से ही अपराध पर नियंत्रण आसानी से पाया जा सकता है. गिरिडीह में मीडिया ने भी अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए पुलिस प्रशासन को काफी सहयोग किया है. श्री शर्मा ने कहा कि गिरिडीह में उनका अनुभव शानदार रहा है. कहा कि भविष्य में भी आम लोगों से अपेक्षा है कि वे पुलिस को पूरा सहयोग करें. एक-दूसरे का सहयोग कर ही बेहतर माहौल बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version