Giridih News :ठंड बढ़ी, चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग

Giridih News :ठंड बढ़ने की वजह से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सुबह और शाम के बाद ठंड में इजाफा हो रहा है. लिहाजा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:01 PM
an image

ठंड बढ़ने की वजह से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सुबह और शाम के बाद ठंड में इजाफा हो रहा है. लिहाजा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री था. गुरुवार की सुबह कोहरा छाया हुआ था. इस वजह से सुबह के वक्त स्कूल जाने में स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंडी हवा भी सिहरन पैदा कर रही थी. ठंड की वजह से सभी स्वेटर, जैकेट पहनकर घरों से बाहर निकले. हालांकि दोपहर में धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली लेकिन शाम होते ही कनकनी का एहसास शुरू हो गया. वार्ड पार्षद नूर अहमद अंसारी ने नगर निगम से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. ताकि दिहाड़ी मजदूरों को राहत मिल सके. इधर, नगर निगम के प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि ठंड के मद्देनजर नगर निगम की ओर से जल्द अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई सरकारी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द ही निगम में एक बैठक कर जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. चिन्हित चौक-चौराहों पर राहगिरों की सुविधा को लेकर अलाव की व्यवस्था होगी. उन्होंने कहा कि जनता के हितों को लेकर नगर निगम गंभीर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version