बिरनी, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने बिरनी प्रखंड के सिमराढाब सामुदायिक भवन में छात्र नेताओं के साथ बैठक की. आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ थी उपस्थित थे. इस दौरान 11 मार्च को राजभवन का घेराव करने की रणनीति तय की गयी. इस अभियान के तहत हजारों छात्रों को सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया.
स्थानीय नीति को लेकर ठोस कदम नहीं उठा रही सरकार
राज्य सचिव ने कहा कि राज्य में छात्र-युवा लंबे समय से स्थानीय नीति की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ आइसा ने राजभवन घेराव करने का निर्णय लिया है. संगठन की मांग है कि स्थानीय नीति शीघ्र लागू हो, छात्र संघ चुनाव जल्द कराये जायें, सत्र नियमित हो, छात्रवृत्ति समय पर दी जाये, नेत्रहीन व दिव्यांग छात्रों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करायी जायें, सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जायें और पेपर लीक की घटनाओं पर रोक लगायी जाए. साथ ही, बिरनी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर की जल्द से जल्द बहाली की भी मांग की गयी.
संयोजक समिति का किया गया गठन
इस दौरान 11 सदस्यीय संयोजक समिति का गठन किया गया, जिसमें संयोजक चंदन वर्मा एवं सह संयोजक निजाम अंसारी बनाये गये. बैठक में राहुल मंडल, शुभम मिश्रा, रंजीत बैठा, विशेष कुमार विश्वकर्मा, इंदरजीत रजक, सागर कुमार, करण कुमार, मकसूद अंसारी, विक्रम कुमार समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

