छज्जा का प्लास्टर गिरने से चार साल की बच्ची की मौत

थाना क्षेत्र के रकसकुटों गांव में बुधवार की सुबह घर की छज्जा का प्लास्टर गिरने से तेजलाल मंडल की चार वर्षीय बेटी शीतल कुमारी घायल हो गयी. इलाज के दौरान घायल बच्ची की मौत हो गई. बता दें कि शीतल घर के एक कमरा में खेल रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:10 AM

गांडेय.

थाना क्षेत्र के रकसकुटों गांव में बुधवार की सुबह घर की छज्जा का प्लास्टर गिरने से तेजलाल मंडल की चार वर्षीय बेटी शीतल कुमारी घायल हो गयी. इलाज के दौरान घायल बच्ची की मौत हो गई. बता दें कि शीतल घर के एक कमरा में खेल रही थी. इसी दौरान छज्जा का प्लास्टर गिर गया. इसकी चपेट में वह आ गयी. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से बच्ची को धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन बच्ची को लेकर इलाज के लिए देवघर ले गये. यहां पर इलाज के दौरान शीतल की मौत हो गयी.

विद्यालय की छत पर गिरी पेड़ की डाली, बाल-बाल बचे छात्र

बेंगाबाद.

बदवारा पंचायत के सहियारी गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छत पर बुधवार की सुबह पीपल के पेड़ की बड़ी डाली गिर गई. इस दौरान विद्यालय में काफी संख्या में बच्चे कक्षा में मौजूद थे. गनीमत रही कि डाली छत पर अटक गई. यदि नीचे गिर जाती की बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पेड़ की डाली तेज आवाज के साथ टूटकर गिरने से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई. शिक्षक व बच्चे डरे सहमे-कमरे के अंदर चले गए. वहीं गांव के महिला-पुरुष भी विद्यालय पहुंचे. सबकुछ सकुशल देखकर लोगों की जान मे जान आई. बताया जाता है कि विद्यालय परिसर में सालों पुराना विशाल पीपल का पेड़ है. अचानक सुबह में तेज हवा-पानी के बीच पीपल की विशाल डाली टूटकर छत पर गिर गई. ग्रामीणों के सहयोग से गिरी हुई डाली को नीचे उतरने का काम शुरू किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version