बाइक की चपेट में आकर बच्ची घायल

हादसे में आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं दुाकन के सामान बिखर गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्ची परी कुमारी के पिता कुमोद मलाकार धनबाद में रहते हैं. बच्ची यहां पर अपने मामा कुलदीप मालाकार के यहां जरमुन्ने गांव में रक्षाबंधन पर्व मनाने आई हुई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:41 PM

बगोदर.

बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम मंदिर परिसर में हुए सड़क दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची का नाम परी कुमारी बताया जा रहा है. इस बाबत बताया जाता है कि हरिहरधाम में पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. इसी दौरान मंदिर परिसर में जमीन पर लगी दुकान में बाइक सवार जा घुसा. हादसे में आठ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं दुाकन के सामान बिखर गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल बच्ची परी कुमारी के पिता कुमोद मलाकार धनबाद में रहते हैं. बच्ची यहां पर अपने मामा कुलदीप मालाकार के यहां जरमुन्ने गांव में रक्षाबंधन पर्व को लेकर पहुंची थी. घटना के बाद युवक मौके से भाग निकला. वहीं लोगों के सहयोग से घायल बच्ची को हरिहरधाम रोड के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हजारीबाग ले गये. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए बच्ची को रांची ले जाया गया है.

पुलिस प्रशासन नहीं रहने से हुई दुर्घटना

बताया जाता है कि घटना के दौरान मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन के नहीं रहने का फायदा उठाकर बाइक चालक मंदिर परिसर में प्रवेश कर गया. यहां पर वह तेजी से बाइक चला रहा था तभी यह हादसा हुआ. इधर हादसे के बाद मंदिर में मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गयी और उक्त बाइक में तोड़-फोड़ कर दी. बाइक चालक दोंदलो का रहने वाला बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version