करम अखाड़ा समिति ने बगोदर बस पड़ाव पर किया आयोजन
बगोदर
. करम अखाड़ा समिति बगोदर के बैनर तले बस पड़ाव में रविवार को विराट करम महोत्सव का आयोजन किया गया. शुरुआत जावा डाली की अखड़ा पूजा से हुई. पूरे विधि विधान के साथ कुल देवताओं को लोगों ने नमन किया. अतिथि विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, जिप सदस्य रीता देवी को कमेटी ने अंग वस्त्र और स्वतंत्रता सेनानी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. शिक्षा से जुड़े सेवानिवृत्त शिक्षक पूरन महतो, टेकोचंद चौधरी को भी सम्मान मिला. स्कूली छात्राओं ने झारखंडी लोक कला संस्कृति व करमा के गीतों पर आधारित झूमर व चचार नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन महो लिया. गीत व नृत्य पर लोग खूब झुमे. खोरठा गायक लाली पटेल, बबन सिंह देहाती, प्रेमचंद साहू, राज भाई के गीतों ने भी लोगों को झूमाया. संचालन कर रहे समिति के सरंक्षक छोटन प्रसाद छात्र ने कहा कि झारखंड की संस्कृति को जीवित रखने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को अपनी संस्कृति को बचाये रखने का एक संदेश भी दिया गया.ये रहे सक्रिय :
महोत्सव को सफल बनाने में करम अखाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रवीण महतो, सचिव लखन मेहता, कोषाध्यक्ष डालेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, उपाध्यक्ष कुंज बिहारी महतो, प्रेमचंद साहू, अजय महतो, रुपेश कुमार, लालजीत मरांडी, शंकर दयाल, रामेश्वर प्रसाद, सिकंदर अली, हेमराज महतो, उप सचिव उमेश महतो, जितेंद्र महतो, डुमरचंद महतो, जितेंद्र महतो, खूबलाल महतो, ललीता कुमारी, रूपेश कुमार आदि सक्रिय रहेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है