10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य प्राप्त करने पर गिरिडीह कोलियरी एरिया के महाप्रबंधक सम्मानित

वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने पर सीसीएल सीएमडी डाॅ बी वीरा रेड्डी ने गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी को सम्मानित किया है.

सीसीएल. सीएमडी डाॅ बी वीरा रेड्डी ने रांची में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो

कोलियरी ने लक्ष्य से अधिक उत्पादन के साथ-साथ सीएसआर के तहत किये हैं कई कार्य-जीएम ने कबरीबाद माइंस में कर्मचारियों के साथ बैठक कर सीएमडी के संदेश से कराया अवगत

गिरिडीह.

वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य से अधिक कोयला उत्पादन करने पर सीसीएल सीएमडी डाॅ बी वीरा रेड्डी ने गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी को सम्मानित किया है. रांची में आयोजित कार्यक्रम में सीएमडी ने प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर महाप्रबंधक को सम्मानित किया. साथ ही कोयला उत्पादन के लिए गिरिडीह कोलियरी की पूरी टीम को बधाई दी. सम्मान मिलने पर गिरिडीह कोलियरी के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. गुरुवार को जीएम श्री चौधरी एवं परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह सम्मान मिलने के बाद कबरीबाद माइंस पहुंचे और कर्मचारियों के साथ बैठक की. अधिकारियों ने कर्मियों के बीच मिठाई का वितरण किया. इस दौरान सीएमडी के संदेश से सभी को अवगत कराया गया. बताते चलें कि सीसीएल की गिरिडीह कोलियरी को वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. इसके विरुद्ध कोलियरी ने 4.10 लाख टन कोयला का उत्पादन किया है. जीएम बासब चौधरी ने कहा कि कोलियरी की पूरी टीम के लगन और मेहनत से कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिली है.

सामाजिक उत्तरदायित्व भी पूरा कर रहा एरिया : जीएम बासब चौधरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 गिरिडीह कोलियरी के लिए उपलब्धियाें भरा साल रहा. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गिरिडीह कोलियरी ने कीर्तिमान बनाया है. साल 2023-24 में 4 लाख 87 हजार 500 पौधे कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये. चार मेगावाट सोलर प्लांट से पावर चार्ज हो गया है. अब इसे जल्द डीवीसी ग्रिड से जोड़ने का काम होगा. बताया कि बनियाडीह छठ घाट का जीर्णोद्धार किया गया है. वहीं नौ मेडिकल कैंप लगाये गये, जिसमें 1287 लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला. 10 ब्लड ग्रुपिंग कैंप विभिन्न स्कूलों में लगाये गये, जिसमें 1689 बच्चों के ब्लड ग्रुप की जांच की गयी. शिविर लगाकर 64 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. वहीं देवघर के दुम्मा में कांवरिया स्वास्थ्य सेवा शिविर में 69 हजार 383 लोगों को लाभ मिला. श्री चौधरी ने बताया कि सीएसआर के तहत कई अन्य कार्य किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें