24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य : हिदायतुल्लाह

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि झारखंड के सभी जिलों में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं सही से धरातल पर उतरे.

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि आयोग का उद्देश्य है कि झारखंड के सभी जिलों में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं सही से धरातल पर उतरे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की भी यही प्राथमिकता है कि राज्य के सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि समीक्षा के क्रम में विभागों से प्राप्त रिपोर्ट से आयोग संतुष्ट है. शुक्रवार को कोडरमा में विभागों की समीक्षा की जायेगी. इस दौरान जनसुनवाई भी की जायेगी. जन सुनवाई के दौरान कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें संबंधित विभाग को अग्रेतर करवाई के लि भेज दिया गया है. कहा : सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट का डाटा एकत्रित कर राज्यस्तरीय बैठक की जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार अनुशंसा प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि आयोग अल्पसंख्यक, सिख-इसाई व अन्य अल्पसंख्यक कोटि के विकास की दिशा में गंभीर है.

विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा :

गुरुवार को गिरिडीह के नये परिसदन भवन में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. शिक्षा, ग्रामीण विकास, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, मत्स्य, कृषि, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर आयोग अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान के अलावा उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु, सदस्य बरकत अली, इकरारुल हसन के अलावा पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा, उप विकास आयुक्त दीपक दूबे, अपर समाहर्ता विजय कुमार बिरुआ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बगुलाम समदानी, जिला कल्याण पदाधिकारी जय प्रकाश मेहरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला कृषि पदाधिकारी , जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

सराक जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

सराक जैन समाज ने गुरुवार को झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान से मिल कर ज्ञापन सौंपा. सराक जैन संसद के प्रतिनिधि रितेश सराक ने सर्किट हाउस में आयोग अध्यक्ष के समक्ष समाज की समस्याएं रखी व उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सराक जैन समाज को अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति और अन्य सरकारी माईनोरिटी योजनाओं की सुविधाओं को प्राप्त करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने का आग्रह किया. रितेश सराक ने बताया कि झारखंड में सराक जाति राज्य की खतियानी मूलवासी जाति है और जैन धर्मावलंबी है. सराक जाति अल्पसंख्यक है. उन्होंने राज्य सरकार से राज्य अल्पसंख्यक आयोग में सराक जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने की भी मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें