भगवान सच्ची भक्ति से मिलते हैं : कृष्णेहा दामोदर

गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर गांव में चल रहे हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रतिदिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा व प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:19 PM

गावां. गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर गांव में चल रहे हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रतिदिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा व प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर परिसर की आकर्षक साज-सज्जा की गयी है. परिसर में विशाल कथा मंच भी बनवाया गया है. गुरुवार की रात प्रवचन में कृष्णेहा दामोदर ने कहा कि निर्मल मन वाले ही भगवान की कृपा को प्राप्त कर पाते हैं. भगवान अहंकार व छल-प्रपंच से दूर भागते हैं. उन्होंने कहा कि ज्ञान से व्यक्ति में वैराग्य आता है. जीवन में वैराग्य आये बिना प्रभु का सान्निध्य मिलना असंभव है. ज्ञान प्राप्त करने का उत्कृष्ट व सरल माध्यम कथा का श्रवण व सत्साहित्य का अध्ययन है. इन कार्यों के लिए हर व्यक्ति को अपना कीमती क्षण निकालना चाहिए. कार्यक्रम को सफल बनाने में केशव यादव, कामेश्वर यादव, राजू सिंह, दिलीप यादव, रोहित यादव, तालो महतो, पप्पू यादव आदि तनमन से लगे हैं.

प्रवचन सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ : देवरी.

देवरी प्रखंड के बेड़ोडीह गांव में आयोजित नौ दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दौरान प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. अनुष्ठान के चौथे संध्या में प्रवचन के दौरान भोपाल की कथावाचिका दीदी रत्नामनी ने सनातन संस्कृति के सोलह संस्कार की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि यदि मनुष्य चाहतें है कि उनके संतान संस्कारवान बने तो, धर्म के अनुसार अपने जीवन में संस्कार को उतारें. आयोजन को सफल बनाने में डोमन महतो, मुरारी सिंह, किशोर वर्मा, हरिशंकर सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, राजकुमार सिंह, शोभन वर्मा, मांझो सिंह, सुखदेव महतो, रामप्रसाद सिंह, अर्जुन महतो, लालमणि सिंह, यद्दु महतो, रघुनंदन वर्मा, जयप्रकाश सिंह, बालो रजक, दर्शन पंडित, अशोक तुरी, भीमलाल साव आदि सक्रिय हैं.