अकीदत के साथ अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज

मजानुल मुबारक महीने के अंतिम (अलविदा) जुमे को मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. अंतिम जुमे को सुबह से ही मुस्लिम इलाके हर्षोल्लास से भरे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 10:43 PM

गिरिडीह. रमजानुल मुबारक महीने के अंतिम (अलविदा) जुमे को मस्जिदों में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी. अंतिम जुमे को सुबह से ही मुस्लिम इलाके हर्षोल्लास से भरे रहे. अकीदतमंद दोपहर को मस्जिद पहुंचे और अजान के बाद अक़ीदत व एहतराम के साथ अलविदा के जुमे की नमाज अदा की. शहर की लाइन मस्जिद, भंडारीडीह, बरवाडीह, मुस्लिम बाजार, स्टेशन रोड, तेलोडीह, पचंबा, बोड़ो, मोहनपुर, बुढ़ियाखाद, कमलजोर, परातडीह, डांड़ीडीह समेत विभिन्न इलाकों में माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी. अकीदतमंदों ने अलविदा जुमे की नमाज के बाद देश व समाज में अमनो चैन व तरक्की की दुआ मांगी. लाइन मस्जिद में अत्यधिक भीड़ को लेकर मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज अदा की गयी. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद सदल बल मुस्तैद दिखे. गांडेय प्रतिनिधि के अनुसार गांडेय, महेशमुंडा, फुलजोरी, अहारडीह, मंझिलाडीह, पांडेडीह, कोयरीडीह, ताराटांड़ समेत कई इलाके में अक़ीदत के साथ माहे रमजान के अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. इधर, अलविदा जुमे को जगह-जगह दावत ए इफ्तार का भी आयोजन किया गया.

अकीदत के साथ अदा की गयी नमाज

देवरी.

देवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में अवस्थित मस्जिदों में शुक्रवार को रोजेदारों ने अकीदत के साथ अलविदा जुमा की नमाज अदा की. मौके पर प्रखंड के झगरुडीह, चहाल, मनकडीहा, परसाटांड़, पतालडीह, खरियोडीह, भेलवाघाटी, रमनीटांड़, खसिलोडीह आदि गांव में अवस्थित मस्जिदों में नमाज अदा करने को लेकर रोजेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version