Giridih news : किराना स्टोर से नगद समेत तीन लाख का सामान चोरी

Giridih news : पचंबा थाना क्षेत्र के छोटा चौक स्थित हरि साव किराना स्टोर से चोरों ने गुुरुवार की रात करीब एक बजे 70 हज़ार रुपये समेत तीन लाख के सामान चुरा ली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:17 AM

गिरिडीह.

पचंबा थाना क्षेत्र के छोटा चौक स्थित हरि साव किराना स्टोर से चोरों ने गुुरुवार की रात करीब एक बजे 70 हज़ार रुपये समेत तीन लाख के सामान चुरा ली. शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी हुई. दुकान संचालक पंकज साव ने बताया कि जब वे सुबह करीब 5 बजे दुकान पहुंचे तो दुकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. जब उन्होंने अंदर जा कर देखा तो गल्ले में रखा नगद 70 हजार सहित रिफाइन, तेल, काजू, बादाम सहित अन्य कीमती सामान गायब थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पचंबा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. इस बाबत पचंबा थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

तीन घरों से संपत्ति की चोरी

देवरी.

देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गादिदिघी गांव के टोला मंझलाडीह में बीते रात को चोरों के द्वारा गांव के तीन अलग घरों से हजारों की संपति चोरी कर लिया गया है. चोरों ने जगदीश राणा के घर से अटैची व बक्सा को तोड़कर चांदी का पायल, सिकड़ी, तीन हजार नकद व कपड़ा चोरी कर लिया. वहीं सकलदेव राणा के घर का ताला तोड़कर बढ़ईगिरी (कारपेंटर) का रांदा, कटर मशीन एवं अन्य औजार व टूलू पंप, साइकिल आदि सामान चुरा लिया. वहीं राजकुमार राणा के घर से चावल, बर्तन आदि चोरी कर लिया. चोरों ने गांव के तोतो राणा के घर का ताला भी तोड़ दिया. लेकिन कमरे में सिर्फ बिचाली रखा हुआ था. एक ही रात में गांव के तीन घरों में हुई चोरी की इस घटना में ग्रामीणों में निराशा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version