24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कोलियरी के लंकास्टर अस्पताल परिसर में फिर बना गोफ

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित लंकास्टर अस्पताल परिसर में एक बार फिर भू-धंसान से गोफ बन गया. सीसीएल प्रबंधन ने शनिवार को जेसीबी की मदद से गोफ भरवा दिया. जानकारी के मुताबिक यह गोफ शुक्रवार देर रात को गोफ बना था.

गिरिडीह.

सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित लंकास्टर अस्पताल परिसर में एक बार फिर भू-धंसान से गोफ बन गया. सीसीएल प्रबंधन ने शनिवार को जेसीबी की मदद से गोफ भरवा दिया. जानकारी के मुताबिक यह गोफ शुक्रवार देर रात को गोफ बना था. इससे पहले इसी माह में ही अस्पताल परिसर में गोफ बना था. बताया जाता है कि जिस जगह पूर्व में गोफ बना था, ठीक उसी के बगल में पुन:गोफ बना है. यह गोफ अस्पताल परिसर स्थित सड़क के समीप बना है. लगातार गोफ बनने की घटना से अस्पताल परिसर में रहने वाले कर्मियों में दहशत है. जानकारी के अनुसार तेज बारिश की वजह से गोफ बन रहा है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है. जिस जगह पर गोफ बना है, वहां से कुछ दूरी पर कई आवास हैं. 10 फीट की दूरी पर अस्पताल का भवन है. ऐसे में दूसरी बार भू-धंसान की घटना से डॉक्टर सहित अस्पताल कर्मी दहशत में हैं. बताया जाता है कि अस्पताल भवन से सीढ़ी से उतरने के दौरान सड़क और सड़क से सटा एक मैदान है. पिछली बार सीढ़ी के नीचे गोफ बना था. इस बार सीढ़ी के साथ सड़क पर गोफ बन गया है. इधर से होकर कर्मी अपने आवास जाते हैं. बताया जाता है कोयला के अवैध खनन के कारण लंकास्टर अस्पताल के आसपास सहित अब परिसर के अंदर भू-धंसान की घटनाएं घटित हो रही हैं. इससे पूर्व भी अस्पताल परिसर में भू-धंसान की घटना हो चुकी है, जिसमें एक नर्स का आवास व विशाल पानी टंकी ध्वस्त हो गये थे. लोगों ने प्रबंधन से ठोस कदम उठाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें