Loading election data...

कारोना काल में हुए अनाज वितरण का कमिशन डीलरों को मिला

कारोना काल में हुए अनाज वितरण का कमिशन डीलरों को मिला

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 10:52 PM

प्रतिनिधि, गिरिडीह

जिले के दो हजार पीडीएस डीलरों की पुरानी मांग अब पूरी हो गयी है. कोरोना काल में जन वितरण प्रणाली के दुकानों के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारियों को अनाज दिया गया था, लेकिन अनाज वितरण के बाद भी संबंधित डीलरों को लगभग दस माह का कमिशन नहीं दिया गया था. पिछले दिनों गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार और ऑल इंडिया फेयर प्राइस सॉफ्ट डीलर्स फेडरेशन के संयुक्त प्रयास से कमिशन की राशि आवंटित कर दी गयी ओर 31 मार्च की देर रात तक सभी डीलरों के खाते में भेज दी गयी.

डीलरों के खाते में भेजा गया कमीशन का 10 करोड़ रुपया : डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश सचिव राजेश कुमार बंसल ने बताया कि झारखंड के सभी डीलरों को कमिशन का बकाया रकम दे दिया गया है. सरकार ने इस मद में लगभग 200 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी. गिरिडीह जिले में लगभग 10 करोड़ रुपये कमिशन के रूप में डीलरों के खाते में भेजे गये हैं. उन्होंने इसके लिए विधायक सुदिव्य कुमार के साथ-साथ जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी को भी धन्यवाद दिया है. कमिशन मिलने के उपरांत डीलरों ने एक बैठक की और फिर जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी को बुके देकर धन्यवाद दिया. धन्यवाद देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश कुमार बंसल के अलावे प्रदेश सचिव रामकुमार चरणपहाड़ी, राजेश राज, गोपाल साहू, अमित कुमार, केदार प्रसाद, चंद्रेश्वर महतो, रामनरेश भारती, भुनेश्वर यादव, नंदलाल पांडेय समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version