Giridih News :सरिया क्षेत्र में गोवर्धन पूजा संपन्न, बरद खूंटा मेले का आयोजन
Giridih News : सरिया प्रखंड के सभी गांवों में शनिवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से की गयी. विष्णु मंदिरों में अनुकुट्टम महोत्सव मनाया गया. हिंदू धर्मावलंबी गो पालक नियम अनुसार गाय के गोबर से गोवर्धन पहाड़ बनाते हैं. भक्त इसकी पूजा करते हैं.
सरिया प्रखंड के सभी गांवों में शनिवार को गोवर्धन पूजा धूमधाम से की गयी. विष्णु मंदिरों में अनुकुट्टम महोत्सव मनाया गया. हिंदू धर्मावलंबी गो पालक नियम अनुसार गाय के गोबर से गोवर्धन पहाड़ बनाते हैं. भक्त इसकी पूजा करते हैं. इसके बाद अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है. जहां, भगवान विष्णु को 56 भोग अर्पित किए जाते हैं. सरिया प्रखंड क्षेत्र के मोकामो, गोविंदपुर व खूंटा गांव में मेले का आयोजन भी किया जाता है. मोकामो गांव के मनोज महतो ने बताया कि यहां कई पीढ़ी से गोवर्धन पूजा मनाने की परंपरा है. लोग अपने घरों में गोवंश की पूजा करते हैं. उन्हें सजाया जाता है. गाय के गोबर का पहाड़ बनाकर उनकी पूजा की जाती है. गांव में मेला भी लगता है. मेले में गोवंश की पूजा कर विभिन्न वाद्य यंत्रों से उन्हें नचाया जाता है. वहीं, गोविंदपुर गांव के डुगलाल महतो ने बताया कि गांव में लगभग सौ वर्षों से बरद खूंटा मेला का आयोजन हो रहा है. घर-घर गायों की पूजा की जाती है. लोग गोवंश को नवान्न खिलाते हैं. ढोल मांदर की थाप पर उन्हें नचाया जाता है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जाती है. कच्चा प्रसाद उन्हें अर्पित किया जाता है. लोग भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं. वहीं, लोग मेला में पशुओं को नचाते तथा मांदर की थाप पर झूमर का आनंद लेते हैं. बताया कि गोवर्धन पूजा कर उनकी परिक्रमा करने से भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है