चार माह गरीबों को पेंशन नहीं दे पा रही सरकार : किजपा

किसान जनता पार्टी की बैठक रविवार को केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में हुई. बैठक में सदस्यों ने झामुमो सरकार की नीतियों पर हल्ला बोला.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:52 PM

विधायक-मंत्रियों का बढ़ गया वेतन व भत्ता

बेंगाबाद.

किसान जनता पार्टी की बैठक रविवार को केंद्रीय कार्यालय झलकडीहा में हुई. बैठक में सदस्यों ने झामुमो सरकार की नीतियों पर हल्ला बोला. कहा कि इस सरकार ने विधायकों व मंत्रियों का मासिक वेतन व भत्ता बढ़ाने का फैसला ले लिया. लेकिन, गरीबों को माह में एक हजार पेंशन मिलती है, उसे बढ़ाने पर चर्चा करना भी उचित नहीं समझा. इतना ही नहीं गरीबों, महिलाओं व विधवाओं को मिल रही पेंशन को पिछले चार माह से रोक रखा है. सदस्यों ने राज्य सरकार को गरीब विरोधी बताया. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अबुआ आवास के लाभुकों की सूची और गाइडलाइन को सार्वजनिक नहीं किये जाने से मुद्रामोचन किया जा रहा है. लाभुकों से सिस्टम से जुड़े कर्मी अवैध तरीके से वसूली कर रहे हैं. किसानों की जमीन अवैध रूप से भू माफियाओं के नाम किया जा रहा है. कहा कि किसी पीड़ित की फरियाद सुनने को प्रखंड व अंचल के कर्मी तैयार नहीं हैं. जनता का शोषण किया जा रहा है. कहा कि यहां अफसरशाही हावी है, जिसके विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा.

डीसी के आदेश को नहीं मानती हैं बीडीओ

कहा कि किसान जनता पार्टी के आंदोलन के बाद गिरिडीह के तत्कालीन उपायुक्त ने जिला के सभी बीडीओ को मनरेगा के व्यक्तिगत लाभ की योजना के सामग्री मद की राशि का भुगतान लाभुक के खाता में करवाने का निर्देश दिया था. आदेश का अनुपालन के पहले ही अफसरों का मनमानी बढ़ गयी है. बेंगाबाद में व्यक्तिगत योजनाओं के सामग्री मद की राशि का भुगतान वेंडरों के खाते में धड़ल्ले से किया जा रहा है, जबकि सामग्री खुद लाभुक लगा रहे हैं. बिना सामान आपूर्ति किये अधिकारियों की मिलीभगत से वाउचर बेचा जा रहा है. बदले में अधिकारी वेंडरों से मनमानी कमीशन वसूल रहे हैं. कहा कि शोषण से बचने के लिए फिर लाभुकों को गोलबंद होना होगा. बैठक में संकुल नारायण देव, भगीरथ राय, छत्रधारी सिंह, संतोष बास्के, बासुदेव मरांडी, बैदून निशा, एमानुएल हेंब्रम, मो. अजमुल, चिंतामणि सिंह, बदरी मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version